जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने यहां जवाहर कला केंद्र में 10 दिवसीय राष्ट्रीय अमृता हाट मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। श्रीमती भूपेश ने इस अवसर पर कहा कि अमृता हाट के आयोजन करने के पीछे महिला एस. एच. जी.को बढ़ावा देना है ताकि महिलाएं आगे आकर प्रतिभा प्रदर्शित कर पाए। इससे महिलाओ में आत्मनिर्भर होने के अलावा उनमें कॉन्फिडेंस भी आता है।
महिला एवम् बाल विकास मंत्री ने सभी स्टॉलो का अवलोकन किया और उनसे बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए मुक्त कंठ से सराहना की ।
उन्होंने कहा कि अमृता हाट 10 दिवसीय उत्सव महिलाओं को सशक्त बनाना है उन्हें अपने उद्यमिता कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग की ओर से स्वयं सहायता समूह को मंच प्रदान करने के लिए यह एक अनूठी पहल है । महिलाएं अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन कर सकती है ।
अमृता हाट ने राजस्थानी संस्कृति की सूक्ष्मता को अपने द्वारा तैयार किए गए उत्पादों से निखारा है। हैंडीक्राफ्ट आइटम से लेकर डेकोरेटिव सामग्री , हैंड टू हैंड लोन से लेकर हैंडलूम , कलाकृतियों से लबरेज यह मेला हाथ से निर्मित सुंदर वस्तुओं का केंद्र है । मेले में आधुनिक मण्डल के आलावा ,पूजा थाली, गोटा पत्ती ,फ्लावर ,ज्वेलरी आकर्षक दिए, मार्बल ,जरी के काम के साथ टेराकोटा आदि का प्रदर्शन किया गया । अमृता हाट 2 सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं जिसमें घुंघट हटाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया है। ये प्वाइंट मेले के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस अवसर पर शासन सचिव डॉ.के.के. पाठक, महिला अधिकारिता निदेशक पीसी पवन समेकित महिला बाल विकास निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।